पुलिसिच की हैट्रिक से अमेरिका की बड़ी जीत, विश्व कप में जगह बनाने के करीब पहुंचा

पुलिसिच की हैट्रिक से अमेरिका की बड़ी जीत, विश्व कप में जगह बनाने के करीब पहुंचा

  •  
  • Publish Date - March 28, 2022 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

ओरलैंडो, 28 मार्च (एपी) क्रिश्चियन पुलिसिच की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पहली हैट्रिक की मदद से अमेरिका ने पनामा को 5-1 से करारी शिकस्त देकर इस साल के आखिर में कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

अमेरिका ने पहले हॉफ में चार गोल किये जिसमें से पुलिसिच ने दो पेनल्टी को गोल में बदला। उनके अलावा पॉल एरियोला और जीसस फेरेरा ने भी गोल किये। पुलिसिच ने इसके बाद 65वें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल करके स्कोर 5-0 किया।

पनामा के लिये एकमात्र गोल एनिबेल गोडोइ ने 86वें मिनट में किया।

अमेरिका 2018 में विश्व कप में जगह नहीं बना पाया था लेकिन वह अभी क्वालीफाई करने की अच्छी स्थिति में है। वह कोस्टारिका के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में छह गोल के अंतर से हारने पर ही विश्व कप में जगह नहीं बना पाएगा।

उत्तरी एवं मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र से तीन टीमें सीधे विश्व कप में जगह बनाती हैं।

एपी पंत

पंत