पोर्टों ने यूवेंटस को चैंपियन्स लीग से बाहर किया

पोर्टों ने यूवेंटस को चैंपियन्स लीग से बाहर किया

पोर्टों ने यूवेंटस को चैंपियन्स लीग से बाहर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 10, 2021 8:17 am IST

तुरिन, 10 मार्च (एपी) यूवेंटस की टीम चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड आफ 16 मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे पोर्टो के खिलाफ शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

यूवेंटस की टीम को लगातार दूसरे साल विरोधी टीम के मैदान पर हुए गोल के आधार पर हार का सामना करना पड़ा।

तुरिन में 2-3 की हार के बावजूद पोर्टो ने अतिरिक्त समय में सर्जियो ओलिविएरा के गोल की मदद से यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

 ⁠

पोर्टो की टीम ने दूसरे चरण का अधिकांश मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेला क्योंकि मेहदी तारेमी को लाल कार्ड दिखाकर बाहर किया गया।

दो चरण के बाद मुकाबला 4-4 से बराबर रहा लेकिन पोर्टो ने विरोधी टीम के मैदान पर अधिक गोल की बदौलत अगले दौर में जगह बनाई।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में