नॉर्वे शतरंज 2026 में खेलेंगे प्रज्ञानानंदा

नॉर्वे शतरंज 2026 में खेलेंगे प्रज्ञानानंदा

नॉर्वे शतरंज 2026 में खेलेंगे प्रज्ञानानंदा
Modified Date: January 20, 2026 / 06:29 pm IST
Published Date: January 20, 2026 6:29 pm IST

स्टावेंजर (नॉर्वे) , 20 जनवरी (भाषा) भारतीय स्टार आर प्रज्ञानानंदा ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह तीसरी बार नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेंगे ।

नयी पीढी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल प्रज्ञानानंदा ने 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है ।

उन्होंने यहां एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ नॉर्वे शतरंज में वापसी को बेकरार हूं । मुझे 2024 में वहां खेलने में काफी मजा आया । बेहद रोमांचक प्रारूप ।’’

 ⁠

नॉर्वे शतरंज के सीओओ बेनेडिक्टे रेस्ट्रे एस ने कहा ,‘‘ प्रज्ञानानंदा ने 2024 में यहां शानदार प्रदर्शन किया । उनका फिर स्वागत करना बेहतरीन होगा ।’’

प्रज्ञानानंदा ने सबसे पहले 2022 में नॉर्वे शतरंज में भाग लेकर टूर्नामेंट जीता था । इसके बाद 2024 में मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल प्रारूप में पहली बार हराया । इसी साल वह शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में