नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने काहिरा में मिस्र पैरा बैडमिंटन आमंत्रण टूर्नामेंट 2026 में अपने अपने एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद टीम वर्ग में भी स्वर्ण हासिल किया ।
भगत ने एसएल3 पुरूष एकल फाइनल में उमेश विक्रम कुमार को हराकर पीला तमगा हासिल किया । उन्होंने यह मुकाबला 19 . 21, 21 . 15, 21 . 13 से जीता ।
एसएल 4 पुरूष एकल में सुकांत ने भारत के सूर्यकांत यादव को 27 . 25, 21 . 18 से मात दी ।
दोनों ने पुरूष युगल में उमेश और सूर्यकांत को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।
भाषा मोना पंत
पंत