प्रणवी ने इतिहास रचा, पुरुष खिलाड़ियों को पछाड़कर आईजीपीएल खिताब जीता

प्रणवी ने इतिहास रचा, पुरुष खिलाड़ियों को पछाड़कर आईजीपीएल खिताब जीता

प्रणवी ने इतिहास रचा, पुरुष खिलाड़ियों को पछाड़कर आईजीपीएल खिताब जीता
Modified Date: November 20, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: November 20, 2025 7:15 pm IST

मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) प्रणवी उर्स बृहस्पतिवार को यहां आईजीपीएल टूर में इतिहास रचते हुए पुरुष खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए पेशेवर टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनीं।

प्रणवी ने आईजीपीएल आमंत्रण मुंबई में अंतिम दौर में आठ अंडर 60 का हफ्ते का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

प्रणवी का कुल स्कोर 18 अंडर रहा।

 ⁠

कल तक शीर्ष पर चल रहे करणदीप कोच्चर अंतिम दौर में 64 के स्कोर से कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में