प्रणवी, निष्ठा फ्लोरिडा में कट से चूके

प्रणवी, निष्ठा फ्लोरिडा में कट से चूके

प्रणवी, निष्ठा फ्लोरिडा में कट से चूके
Modified Date: May 22, 2023 / 06:14 pm IST
Published Date: May 22, 2023 6:14 pm IST

लॉन्गवुड (फ्लोरिडा), 22 मई (भाषा) भारत की प्रणवी उर्स और निष्ठा मदान यहां आईओए गोल्फ क्लासिक में कट से चूक गए जबकि अमेरिका की जेनी कोलेमन ने खिताब जीता।

खराब मौसम के कारण कोर्स (मैदान) खेलने लायक नहीं रह गया था जिसके कारण टूर्नामेंट को 36 होल का कर दिया गया।

अंतिम दौर का खेल शुरू हुआ था लेकिन इसे जल्द ही रोकना पड़ा और टूर्नामेंट का आधिकारिक रूप से दो दौर का कर दिया गया।

 ⁠

अंतिम दौर के बाद तीन खिलाड़ी जेनी, सोफी हॉसमैन और डोटी आरडिना का स्कोर समान रूप से 10 अंडर था इसलिए चैंपियन के फैसले के लिए प्ले ऑफ का सहारा लिया गया जिसमें जेनी ने बाजी मारी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में