लंदन, 14 जुलाई (एपी) कैंसर का उपचार करा रही ब्रिटेन की वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप का पुरूष एकल फाइनल देखने के लिए रविवार को आल इंग्लैंड क्लब पहुंची।
कैंसर से पीड़ित होने की घोषणा के बाद से वह दूसरी दफा सार्वजनिक तौर पर नजर आयीं।
नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच फाइनल मैच के दौरान उनके सेंटर कोर्ट में रॉयल बॉक्स में बैठने की उम्मीद है।
वह मुकाबले के बाद विजेता को ट्रॉफी प्रदान करेंगी ।
खुद टेनिस खिलाड़ी रह चुकी मिडलटन 2016 से आल इंग्लैंड लॉन टेनिस की संरक्षक हैं।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर