Prithvi Shaw News: “मैं भटक गया था…” पृथ्वी शॉ ने मानी अपनी गलती, कहा- मेरे खुद के फैसलों ने मुझे बर्बाद किया
Prithvi Shaw News: "मैं भटक गया था..." पृथ्वी शॉ ने मानी अपनी गलती, कहा- मेरे खुद के फैसलों ने मुझे बर्बाद किया
Prithvi Shaw News | Photo Credit: IBC24
- पृथ्वी शॉ ने मानी अपनी गलतियां
- गलत संगत और कम प्रैक्टिस को बताया करियर में गिरावट की वजह
- सिर्फ ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर ने दिया भावनात्मक समर्थन
नई दिल्ली: Prithvi Shaw News: पृथ्वी शॉ भारत के कुछ सबसे बेहतरीन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माने जाने वाले पृथ्वी शॉ आज इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। लेकिन इसी बीच शॉ ने अपने बयानों से सुर्खियों में आ गए हैं।
Prithvi Shaw News दरअसल, पृथ्वी शॉ ने एक इंटरव्यू दिए हैं। जिसमें उन्होंने अपनी गलती मानी है। उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि मैंनें कई गलत फैसले लिए। मैंने क्रिकेट को कम समय दिया। पहले मैं रोजाना 7 से 8 घंटे प्रयास करता था और थकता भी नहीं था। पर धीरे-धीरे मेरा ध्यान भटकने लगा।” शॉ ने कहा कि वो गलत लोगों के साथ उठने-बैठने लगा था। उन्होंने मेरा ध्यान भटका दिया था। अब समझ आता है कि वे दोस्त नहीं, दुश्मन थे।
शॉ ने ये भी कहा कि उनका करियर गिरने लगा है तो कोई क्रिकेटर हाल चाल पूछने भी नहीं आता। सिर्फ ऋषभ पंत ने ही उन्हें सपोर्ट किया। पृथ्वी शॉ ने यह भी बताया कि इस दौर में सचिन तेंदुलकर ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “इन सब के दौरान सचिन सर ने मुझसे बात की थी। उन्होंने मुझे और अर्जुन को साथ-साथ बड़े होते और खेलते देखा है।

Facebook



