पृथ्वीराज योद्धा राजपूताना रॉयल्स और माइटी मराठा के साथ एपीएल सेमीफाइनल में

पृथ्वीराज योद्धा राजपूताना रॉयल्स और माइटी मराठा के साथ एपीएल सेमीफाइनल में

पृथ्वीराज योद्धा राजपूताना रॉयल्स और माइटी मराठा के साथ एपीएल सेमीफाइनल में
Modified Date: October 10, 2025 / 11:32 pm IST
Published Date: October 10, 2025 11:32 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) पृथ्वीराज योद्धा शुक्रवार को यहां पहले तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

राजपूताना रॉयल्स और माइटी मराठा के बाद योद्धा अंतिम चार में पहुंचने वाली तीसरी टीम है।

काकतीय नाइट्स ने हार के बाद वापसी करते हुए शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखी है।

 ⁠

नाइट्स ने चोला चीफ्स के खिलाफ 5-1 (76-72, 79-76, 76-76) से जीत हासिल की।

नाइट्स के अब चार अंक हो गए। टीम अब शनिवार को अपना आखिरी लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

इस हार से चीफ्स के छह अंक रह गये है। चेरो आर्चर्स के भी छह अंक है।

चेरो को योद्धा ने 3-5 (78-78, 73-78, 75-74, 76-77) से हराया।

इस जीत से योद् के नौ मैचों में 10 अंक हो गए, जिससे सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई।

भाषा

आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में