प्रियेश ने सब जूनियर खिताब जीता, निखिल कैडेट बॉयज चैम्पियन बने

प्रियेश ने सब जूनियर खिताब जीता, निखिल कैडेट बॉयज चैम्पियन बने

प्रियेश ने सब जूनियर खिताब जीता, निखिल कैडेट बॉयज चैम्पियन बने
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: March 6, 2021 1:59 pm IST

इंदौर छह मार्च (भाषा) प्रियेश राज सुरेश ने शनिवार को यहां 82 वीं कैडेट और सब-जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में अंकुर भट्टाचार्जी को 4-1 से हराकर सब-जूनियर लड़कों का खिताब जीता।

कैडेट बॉयज का ताज तमिलनाडु के निखिल मेनन के पास गया, जिन्होंने फाइनल में यूपी के पार्थ प्रभाकर को 4-0 से हराया।

प्रियेश ने 11-6, 11-3, 11-3, 9-11, 11-8 से मुकाबला अपने नाम किया जबकि निखिल ने एकतरफा मैच में पार्थ को 11-2, 11-6, 11-5, 11-1 से हराया।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में