नैनटेस को हराकर पीएसजी ने लीग वन में जीता लगातार आठवां मैच

नैनटेस को हराकर पीएसजी ने लीग वन में जीता लगातार आठवां मैच

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 03:31 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 03:31 PM IST

पेरिस, 10 दिसंबर (एपी) पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने नैनटेस को 2-1 से हराकर लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में  लगातार आठवीं जीत दर्ज कर तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत की।

मोनाको ने एक अन्य मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए रेनेसे को 2-1 से हराया और नीस को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

पीएसजी के स्थानापन्न खिलाड़ी रैंडल कोलो मुआनी ने 83वें मिनट में विजयी गोल दागा। इससे पहले मैच के 41 वें मिनट में ब्रैडली बारकोला ने टीम का खाता खोला था।

मुस्तफा मोहम्मद मैच के 55वें मिनट में गोल कर नैनटेस को बराबरी दिलाने में सफल रहे। टीम मैच के आखिर तक पीएसजी को और गोल करने से रोक नहीं पायी।

मोनाको को वैनडसन ने मैच के 51वें मिनट में बढ़त दिलायी। इस खिलाड़ी को हालांकि 74वें मिनट में रेड कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।

टीम पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा और युसूफ फोफना ने उनकी बढ़त 2-0 कर दी। बेंजामिन बॉरीगौड ने 90वें मिनट में रेनेसे के लिए गोलकर मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

एपी आनन्द पंत

पंत