बार्सीलोना से 1-1 से ड्रॉ खेलकर पीएसजी चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल में

बार्सीलोना से 1-1 से ड्रॉ खेलकर पीएसजी चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

पेरिस, 11 मार्च (एपी) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बार्सीलोना को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

राउंड आफ 16 का पहले चरण का मुकाबला 4-1 से जीतने वाले पीएसजी ने कुल स्कोर के आधार पर 5-2 से जीत दर्ज की।

पीएसजी की ओर से कैंप नाउ में हैट्रिक लगाने वाले काइलान एमबापे ने बुधवार को 31वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा।

बार्सीलोना की ओर से लियोनल मेस्सी ने 37वें मिनट में गोल करके टीम को बराबरी दिलाई।

वर्ष 2005 से यह पहला मौका है जब मेस्सी और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो में से किसी की भी टीम चैंपियन्स लीग के अंतिम आठ में नहीं पहुंची। रोनाल्डो की यूवेंटस भी मंगलवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

एपी सुधीर

सुधीर