पंजाब एफसी ने पंजाब राज्य लीग के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की

पंजाब एफसी ने पंजाब राज्य लीग के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 05:05 PM IST

मोहाली, 12 अगस्त (भाषा) इंडियन सुपर लीग की टीम पंजाब एफसी ने आगामी राज्य सुपर फुटबॉल लीग के लिए मंगलवार को 26 सदस्यीय रिजर्व टीम की घोषणा की, जिसमें नौ अंडर-19 खिलाड़ी शामिल हैं।

पिछले सत्र की उपविजेता पंजाब एफसी शनिवार को न्यू चंडीगढ़ में दलबीर एफए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

पंजाब एफसी में पंजाब के 16 खिलाड़ी हैं। पंजाब के मुख्य कोच प्रवीण कुमार ने छह खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर भी रखा है।

डूरंड कप के लिए सीनियर टीम में जगह बनाने वाले मानव सिंह को भी टीम में रखा गया है।

प्रवीण ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे अधिकतर खिलाड़ियों को पिछले सत्र में पंजाब लीग में खेलने का अनुभव है। हमारी टीम संतुलित है और हमें पिछले सत्र से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।‘‘

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर