सुपर कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पंजाब एफसी का सामना एफसी गोवा से

सुपर कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पंजाब एफसी का सामना एफसी गोवा से

सुपर कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पंजाब एफसी का सामना एफसी गोवा से
Modified Date: April 25, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: April 25, 2025 3:54 pm IST

भुवनेश्वर, 25 अप्रैल (भाषा) पिछले मैच में शानदार जीत से आत्मविश्वास से लबरेज पंजाब एफसी की टीम शनिवार को यहां सुपर कप क्वार्टफरफाइनल में मजबूत एफसी गोवा को हराकर इसी लय को जारी रखने की उम्मीद करेगी।

पंजाब ने ओडिशा एफसी को 3-0 से जबकि एफसी गोवा ने आई लीग टीम गोकुलम केरला एफसी को इसी अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

पंजाब एफसी के मुख्य कोच पनागियोटिस डिलम्पेरिस ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमने ओडिशा के खिलाफ मैच में जोखिम लिया और उन्हें गोल में तब्दील किया। ओडिशा ने भी कई मौके बनाये और मैं चाहूंगा कि गोवा के खिलाफ कल के मैच में हम इनका दोहराव नहीं होने दें। ’’

 ⁠

इंडियन सुपर लीग सत्र में एफसी गोवा ने पंजाब एफसी को गोवा में 2-1 से और नयी दिल्ली में 1-0 से मात दी थी। पंजाब की टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी और अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में