पंजाब किंग्स ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया

पंजाब किंग्स ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 12:18 AM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 12:18 AM IST

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पांच विकेट से हराया।

आरसीबी को 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन पर रोकने के बाद पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन का योगदान दिया।

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये। भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली।

भाषा आनन्द

आनन्द