राधा का अर्धशतक, आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को दिया 183 रन का लक्ष्य

राधा का अर्धशतक, आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को दिया 183 रन का लक्ष्य

राधा का अर्धशतक, आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को दिया 183 रन का लक्ष्य
Modified Date: January 16, 2026 / 09:28 pm IST
Published Date: January 16, 2026 9:28 pm IST

नवी मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने भारतीय क्रिकेटर राधा यादव (66 रन) के अर्धशतक और उनकी ऋचा घोष (44 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की भागीदारी से शुक्रवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाए।

राधा और ऋचा उस समय बल्लेबाजी करने आई जब टीम को मजबूत भागीदारी की दरकार थी। उन्होंने एक महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी करके टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

शुरू में जल्दी विकेट गंवाने से टीम का स्कोर चार विकेट पर 43 रन था जिसके बाद राधा ने 47 गेंद में 66 रन और ऋचा ने 28 गेंद में 44 रन बनाए।

 ⁠

इन दोनों की भागीदारी से गुजरात जायंट्स की गेंदबाज निराश हो गईं क्योंकि शुरू में वे प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर रोकने की ओर बढ़ रही थीं।

गुजरात जायंट्स की युवा तेज गेंदबाज काशवी गौतम ने 42 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने विकेट का फायदा उठाकर आरसीबी की बल्लेबाजों को परेशान किया। उनके अलावा सोफी डिवाइन ने 31 रन देकर तीन विकेट झटके।

काशवी ने सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और दयालन हेमलता को जल्दी आउट किया।

रेणुका सिंह ने अपने पहले महंगे ओवर में 23 रन देने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (05) को आउट किया जिससे छठे ओवर में आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 43 रन था।

लेकिन राधा और ऋचा की साझेदारी के बाद नाडिन डि क्लर्क की 12 गेंद में 26 रन की तेज पारी ने आरसीबी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में