राफेल लेओ ने महज छह सेकेंड में गोल कर बनाया सीरि एक का रिकार्ड

राफेल लेओ ने महज छह सेकेंड में गोल कर बनाया सीरि एक का रिकार्ड

राफेल लेओ ने महज छह सेकेंड में गोल कर बनाया सीरि एक का रिकार्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: December 20, 2020 3:25 pm IST

सासुओलो (इटली) 20 दिसंबर (एपी) एसी मिलान के राफेल लेओ में रविवार को रविवार को सीरि ए फुटबॉल मुकाबले में सासुओलो के खिलाफ महज छह सेकेंड में गोल कर इटली की शीर्ष घरेलू लीग में सबसे कम समय में गोल करने का रिकार्ड बनाया।

फुटबॉल सांख्यिकी पर नजर रखने वाले ऑप्टा ने बताया कि पुर्तगाल के इस युवा खिलाड़ी ने पाओलो पोगी के आठ सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा। पियासेंजा टीम के पोगी ने 2001 में फियोरेंटीना के खिलाफ यह रिकॉर्ड कायम किया था।

मैच शुरु होते ही सीरि ए तालिका में शीर्ष पर चल रही एसी मिलान के लिए हकन कलांघोग्लु के किक पर लेओ ने गोलकर सासुआलो की टीम को अचंभित कर दिया।

 ⁠

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में