खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं राफेल नडाल की पत्नी, बेहद फिल्मी है दोनों की लवस्टोरी
Rafael Nadal's wife is no less than an actress in terms of beauty, the love story : 14 वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम कर राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया। नॉर्व के कैस्पर रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से मात देते नडाल...
नई दिल्ली। 14 वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम कर राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया। नॉर्व के कैस्पर रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से मात देते नडाल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

टेनिस कोर्ट पर नडाल जितने आक्रमक दिखते है, वे कोर्ट से बाहर उतने ही सरल और सहज है। फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद वह अपनी वाइफ मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो के साथ काफी भावुक नजर आए। सिस्का के नाम से मशहूर नडाल की वाइफ मारिया काफी रोमांटिक भी है। दोनों ने 2019 में शादी की थी।

मारिया बेहद ग्लैमरस हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।राफेल नडाल की वाइफ खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है। उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया में काफी ज्यादा वायरल होती रहती है।
यह भी पढ़े : पिता से हुई बहस, तो किशोर ने की आत्महत्या, पुलिस को बगैर सूचना दिए शव को दफना रहे थे परिजन…
फैंस उनकी तस्वीर में काफी कमेंट करते रहते है। कई लोगों का मानना है कि उन्हें अभिनय की दुनिया में कदम रखना चाहिए क्योंकि उनका स्टाइल और एटीट्यूड एक्ट्रेल की तरह है।

Facebook



