भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश ने डाला खलल

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश ने डाला खलल

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश ने डाला खलल
Modified Date: December 12, 2023 / 10:24 pm IST
Published Date: December 12, 2023 10:24 pm IST

 गक्बेरहा ( दक्षिण अफ्रीका ), 12 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के कारण भारतीय पारी के 20वें ओवर में रोकना पड़ा।

तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

बारिश के कारण खेल रोके जाते समय भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बना लिये हैं।

 ⁠

भारतीय पारी का आकर्षण रिंकू सिंह की पहली अर्धशतकीय पारी रही। वह 39 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाने के साथ तिलक वर्मा (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 49 रन की साझेदारी की मैच में भारत की वापसी करायी।

रविंद्र जडेजा ने 14 गेंद में 19 रन का योगदान दिया।

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3.3 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिये। तबरेज शम्सी ने हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवर में महज 18 रन देकर सूर्यकुमार का विकेट लिया।

  भाषा   आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में