आंध्र के खिलाफ राजस्थान अच्छी स्थिति में

आंध्र के खिलाफ राजस्थान अच्छी स्थिति में

आंध्र के खिलाफ राजस्थान अच्छी स्थिति में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: February 18, 2022 7:43 pm IST

थुम्बा, 18 फरवरी (भाषा) राजस्थान ने आंध्र के खिलाफ पहली पारी में 51 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 97 रन बनाकर रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ई मैच में शुक्रवार को यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 275 रन बनाये थे जिसके जवाब में आंध्र 224 रन ही बना पाया।

आंध्र ने सुबह दो विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उपारा गिरिनाथ (71) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी ने चार, शुभम शर्मा ने तीन और तनवीर उल हक ने दो विकेट लिये।

 ⁠

राजस्थान की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन महिपाल लोमरोर (नाबाद 45) और आदित्य गरवाल (नाबाद 35) ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने कमल सिंह (82) और दीक्षांशु नेगी (68) के अर्धशतकों की मदद से 248 रन बनाकर सेना के खिलाफ पहली पारी 72 रन की बढ़त हासिल की।

सेना ने अपनी पहली पारी में 176 रन बनाये थे। उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 29 रन बनाये हैं। वह अभी उत्तराखंड से 43 रन पीछे है।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में