नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के राजपूताना रॉयल्स बुधवार को यहां अपने अजेय अभियान को सात मैच तक पहुंचाकर तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बने जबकि तेलंगाना काकतीय नाइट्स को बुधवार को यहां छठी हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम प्रतियोगिता से बाहर होने की कगार पर है।
मंगलवार के मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ने के बाद बुधवार को छह टीम ने दो सत्र में दो-दो मुकाबले खेले।
दोपहर में झारखंड के चेरो आर्चर्स ने माइटी मराठास को 5-1 से हराया जिसके बाद रॉयल्स ने तमिलनाडु के चोल चीफ्स को 6-2 से शिकस्त दी।
नाइट्स को दिल्ली के पृथ्वीराज योद्धास के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा।
शाम के सत्र में रॉयल्स ने नाइट्स को 5-1 से हराया जबकि चीफ्स ने आर्चर्स को 6-2 से शिकस्त दी। मराठास ने बेहद करीबी मुकाबले में योद्धास को 5-3 से हराया।
रॉयल्स की टीम सात जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर है।
भाषा सुधीर
सुधीर