Smriti Mandhana Latest Post: क्या सच में शादी नहीं करेंगे पलाश-स्मृति? स्मृति मंधाना के नए पोस्ट में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी, फैंस बोले, कुछ तो गड़बड़ है!

स्मृति मंधाना ने शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। हालांकि वीडियो से जुड़ी चर्चा किसी और वजह से अधिक सुर्खियों में आ गई।

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 11:36 AM IST

smriti mandhana latest post/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्मृति-पलाश की शादी टली
  • शादी वाले दिन पिता बीमार
  • अंगुली से गायब एंगेजमेंट रिंग

Smriti Mandhana Latest Post: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और बाएँ हाथ की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन शादी वाले दिन अचानक आए स्वास्थ्य संकट ने सभी योजनाओं को रोक दिया। शादी के दिन जैसे ही तैयारियों का दौर चल रहा था, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। उन्हें तुरंत सांगली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद शादी को अनिश्चित समय के लिए टालना पड़ा। इस घटना के अगले ही दिन पलाश मुच्छल भी अचानक बीमार पड़ गए और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अब दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अभी तक दोनों परिवारों की ओर से शादी की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

स्मृति ने पोस्ट किया एक वीडियो

इस बीच स्मृति मंधाना ने शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो एक नामी टूथपेस्ट ब्रांड के साथ पेड पार्टनरशिप का हिस्सा था। हालांकि वीडियो से जुड़ी चर्चा किसी और वजह से अधिक सुर्खियों में आ गई फैंस का ध्यान उनकी उंगली पर गया, जहां एंगेजमेंट रिंग नजर नहीं आई। यह कहना मुश्किल है कि यह विज्ञापन सगाई से पहले शूट किया गया था या हाल ही में। इसके बावजूद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और स्मृति-पलाश की शादी पर नए सवाल खड़े कर दिए।

सोशल मीडिया से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटाए

शादी टलने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़े सभी पोस्ट भी हटा दिए, जिससे अटकलों को और हवा मिली। हालांकि दोनों परिवारों के अलग-अलग सदस्यों ने बार-बार साफ किया है कि शादी केवल हेल्थ इमरजेंसी के कारण पोस्टपोन की गई है। पलाश की मां अमिता मुच्छल ने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी के दिन जो हुआ, उससे स्मृति और पलाश दोनों बेहद दुखी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्मृति के लिए एक खास वेलकम प्लान भी तैयार किया था, क्योंकि पलाश अपनी दुल्हन को घर लाने का सपना देख रहे थे।

मां अमिता को विश्वास है कि शादी जल्द ही होगी। उनका कहना है“स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं… पलाश अपनी दुल्हन के साथ घर आने का सपना देखता था। मैंने तो एक खास स्वागत भी प्लान किया था… सब ठीक हो जाएगा, शादी बहुत जल्दी होगी।”

पलाश पर चीटिंग के लग रहे आरोप

इधर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैलने लगीं। कुछ रिपोर्ट्स में पलाश पर बेवफाई के आरोप तक लगाए गए। हालांकि इन दावों का कोई प्रमाण नहीं है और न ही दोनों परिवारों ने इन पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।

पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने फिल्मफेयर से बातचीत में इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी और बेहद भावुक अंदाज में कहा “दोनों परिवार बहुत मुश्किल समय से गुजरे हैं। हम इस समय में सिर्फ सकारात्मकता में विश्वास करना चाहते हैं और जितना हो सके सकारात्मकता फैलाना चाहते हैं। हम मजबूत रहना चाहते हैं… हां।”

इन्हें भी पढ़ें :-