हरिद्वार । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को केंद्र सरकार पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया जो यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। बृजभूषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले पहलवानों के सरकार के दबाव में होने का आरोप लगाते हुए टिकैत ने केंद्र सरकार पर भाजपा सांसद को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
read more : BJP में किन लोगों को मिलेगा विधानसभा का टिकट? खुद भाजपा अध्यक्ष ने किया खुलासा
तीन दिवसीय किसान महाकुंभ से इतर टिकैत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहलवान और आंदोलन चलाने वाली समिति जो भी फैसला करेगी खाप पंचायतें उसका समर्थन करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगा हुआ है। यह तथ्य उसके खिलाफ दायर आरोप पत्र में भी जाहिर होता है। जब सरकार ने किसी को बचाने का मन बना लिया है तो उसके पास ऐसा करने के कई तरीके हैं।’’ टिकैत ने कहा, ‘‘पहलवानों ने सरकार के साथ बातचीत की थी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। पहलवान सरकारी नौकरी कर रहे हैं। वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। जब एक आंदोलन इतने लंबे समय तक चलता है, तो वह ताकत खो देता है और खिलाड़ी समझौता करते हैं जो इस मामले में हुआ।’’