रमनदीप कौर को डब्ल्यूबीसी इंडिया लाइट फ्लाईवेट का खिताब

रमनदीप कौर को डब्ल्यूबीसी इंडिया लाइट फ्लाईवेट का खिताब

रमनदीप कौर को डब्ल्यूबीसी इंडिया लाइट फ्लाईवेट का खिताब
Modified Date: December 17, 2023 / 02:48 pm IST
Published Date: December 17, 2023 2:48 pm IST

हैदराबाद, 17 दिसंबर (भाषा) पंजाब की रमनदीप कौर ने आठ राउंड तक चले मुकाबले में विभाजित निर्णय से हरियाणा की ममता सिंह को हराकर लाइट फ्लाईवेट डिवीजन में प्रतिष्ठित डब्ल्यूबीसी इंडिया खिताब जीता।

भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) से स्वीकृत प्रतियोगिता में शनिवार को गाचीबोवली स्टेडियम में दो खिताबी मुकाबलों – डब्ल्यूबीसी इंडिया और डब्ल्यूबीसी मिडिलईस्ट सहित कुल 10 मुकाबले हुए।

शीर्ष रैंकिंग की रमनदीप ने पेशेवर वर्ग में अपने 14वें मुकाबले में अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और ममता के लगातार चार जीत के अभियान पर रोक लगाई। रमनदीप की यह पेशेवर मुक्केबाजी में 11वीं जीत है।

 ⁠

एक अन्य खिताबी मुकाबले में भारत के सबरी जे ने ईरान के खशैर घासेमी को सर्वसम्मत फैसले से पराजित करके डब्ल्यूबीसी मिडिल ईस्ट खिताब अपने नाम किया।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में