रंधावा और राशिद अच्छे स्कोर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर

रंधावा और राशिद अच्छे स्कोर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर

रंधावा और राशिद अच्छे स्कोर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर
Modified Date: February 10, 2023 / 11:21 am IST
Published Date: February 10, 2023 11:21 am IST

मस्कट, 10 फरवरी ( भाषा ) अनुभवी ज्योति रंधावा और राशिद खान दो अंडर 70 का स्कोर करके पहली इंटरनेशनल सीरिज ओमान गोल्फ के पहले दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर हैं ।

शीर्ष पर काबिज योंगु शिन से वे चार शॉट पीछे हैं । शिन ने छह अंडर पार 66 का स्कोर किया ।

थाईलैंड के सर्जियो गार्सिया और सादोम के दूसरे स्थान पर हैं ।

 ⁠

शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर इवर पार 72 के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर हैं । हनी बैसोया संयुक्त 62वें, एसएसपी चौरसिया और करणदीप कोचर संयुक्त 72वें, वीर अहलावत संयुक्त 85वें, एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 92वें और जीव मिल्खा सिंह संयुक्त 100वें स्थान पर हैं ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में