World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के बीच राशिद खान ने दिखाया बड़ा दिल, अपने देशवासियों के लिए किया ये ऐलान, जानकर आप भी कहेंगे…वाह

वर्ल्ड कप के बीच राशिद खान ने दिखाया बड़ा दिल:Rashid Khan announced to give money to the people affected by earthquake

  •  
  • Publish Date - October 8, 2023 / 08:23 PM IST,
    Updated On - October 8, 2023 / 08:33 PM IST

Rashid khan

Rashid Khan announced to give money to the people affected by earthquake : नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भूकंप ने देश में भारी नुकसान पहुंचाया है। इतना ही नहीं इस आपदा में सैकड़ों हजारों लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसी बीच अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत हुई है। जब अफगानिस्तान की तबाही के बारे में क्रिकेटर राशिद खास को पता चला तो उनके साथ सभी खिलाड़ियों को काफी दुख पहुंचा। इसके बाद राशिद खाने ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए एक ऐलान कर दिया।

read more : दरिंदगी की हदें पार, महिला को न्यूड कर कराई परेड, अल्ला-हु-अकबर के नारे भी लगाए

Rashid Khan announced to give money to the people affected by earthquake : राशिद खान ने शनिवार को अफगानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित लोगों को वनडे विश्व कप 2023 मैचों से मिलने वाली अपनी पूरी फीस दान करने की घोषणा की है। अफगानिस्तान के हेरात शहर के पास के 12 गांवों में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है। राशिद ने वर्ल्ड कप से मिलने वाला अपना पैसा अफगानिस्तान में आए भूकंप से प्रभावित हुए पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए दान किया है।

 

राशिद खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि “मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के दुखद परिणामों के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। मैं भूकंप में प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी सारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मैच फीस दान कर रहा हूं। हम जल्द ही एक फंड रेसिंग (पैसा जमा करने) अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए हम उन लोगों से मदद मागेंगे, जो पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर सकते हैं।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक