Ravi Shastri advised Virat Kohli to leave IPL 2022

कुछ अच्छा करना है तो आईपीएल छोड़ दें कोहली, खराब फॉर्म से जुझ रहे विराट को रवि शास्त्री ने दी सलाह

खराब फॉर्म से जुझ रहे विराट को रवि शास्त्री ने दी सलाह : Ravi Shastri advised Virat Kohli to leave IPL 2022

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : April 27, 2022/5:47 pm IST

नयी दिल्लीः Ravi Shastri advised Virat Kohli  पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को एक हफ्ते में दूसरी बार ब्रेक लेने की सलाह दी है, फिर चाहे इसके लिए इस स्टार बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग से ही क्यों नहीं हटना पड़े। दिग्गज बल्लेबाज कोहली पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं और पिछले दो साल से अधिक समय से किसी भी प्रारूप में शतक नहीं जड़ पाए हैं।

Read more :  मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत, खरीफ फसल में नहीं बढ़ेंगे खाद के दाम, फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने का लिया फैसला 

Ravi Shastri advised Virat Kohli  शास्त्री ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ब्रेक उसके लिए आदर्श रहेगा क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहा है और उसने सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है। ब्रेक लेना उसके लिए समझदारी भरा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी आपको संतुलन बनाना होता है। वह इस साल टूर्नामेंट (आईपीएल 2022) में खेल रहा है। अगर आप अपने करियर को लंबा खींचना चाहते हैं और छह से सात साल तक छाप छोड़ना चाहते हो तो आईपीएल से हट जाओ। ’’

Read more :  छत्तीसगढ़ : एक हजार परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने की प्रक्रिया शुरू

लगातार दो मैच में खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन इस कदम से वांछित नतीजे नहीं मिले और पूर्व भारतीय कप्तान सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गया। बेंगलोर की टीम ने यह मैच 29 रन से गंवा दिया। शास्त्री ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच खिलाड़ी के करियर में ब्रेक के महत्व पर जोर दिया।

Read more :  बारात लेकर आया था दूल्हा.. लेकिन दुल्हन ने किसी और को पहना दी वरमाला, शादी में शामिल होने आए मेहमानों के उड़े होश 

शास्त्री ने कहा, ‘‘सिर्फ विराट ही नहीं, मैं किसी भी अन्य खिलाड़ी से कहूंगा। अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हो और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो, तो आपको तय करना होगा कि कब आपको ब्रेक लेना है और आदर्श ब्रेक उस समय होगा जब ‘आफ’ सत्र होगा और भारत नहीं खेल रहा होगा। और एकमात्र समय जब भारत नहीं खेलता वह आईपीएल का समय होता है।’’ तीनों प्रारूप में भारत के कप्तान रहे चुके कोहली ने पिछले साल कप्तान की भूमिका छोड़ दी थी। उन्होंने नवंबर 2019 से किसी प्रारूप में शतक नहीं जड़ा है।

 

 
Flowers