न्यूजीलैंड के खिलाफ आख़िरी वनडे से पहले रविंद्र जडेजा ने भी की वापसी, बनाये गए हैं कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उतर सकते हैं मैदान में

Jadeja will captain Saurashtra in place of Unadkat in this match. It is being told that the match lasting four days will be a big test for Jadeja before the series against Australia.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आख़िरी वनडे से पहले रविंद्र जडेजा ने भी की वापसी, बनाये गए हैं कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उतर सकते हैं मैदान में

Ravindra Jadeja also returned before the last ODI against New Zealand, has been made captain

Modified Date: January 24, 2023 / 10:35 am IST
Published Date: January 24, 2023 10:35 am IST

चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट में शानदार वापसी की है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत के पहले मैदान में फिर से एक बार जलवा बिखेरते नजर आएंगे। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा मंगलवार को तमिलनाडु के खिलाफ अंतिम रणजी लीग मुकाबले में सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे। टी-20 के बाद 2023 में यह पहला मौक़ा होगा जब जडेजा मैदान मे नजर आएंगे और वो भी कप्तान के तौर पर।

Read more : “अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो”…बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंन्द्र शास्त्री के भाई को जान से मारने धमकी

जडेजा इस मैच में उनादकट की जगह सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे। बताया जा रहा हैं की चार दिनों तक चलने वाला मैच जडेजा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले बड़ी अग्निपरीक्षा होगी। इस मैच से यह भी साफ़ हो जायेगा की जडेजा आने वाले सीरीज में चुने जाने के लिए कितने फिट हैं। इस बारे में सौराष्ट्र के कोच नीरज ओडरेडा ने मिडिया से बातचीत करते हुए रविंद्र जडेजा के बारे में बताया की “वह काफी ऊर्जावान थे और यह आज नेट में नजर आया। वह और लंबे सत्र में हिस्सा लेना चाहते थे लेकिन वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए महत्वपूर्ण है कि वह जरूरत से ज्यादा प्रयास नहीं करें।’’

 ⁠

Read more : क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बड़ा झटका! पत्नी हसीन जहां विवाद मामले में कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश 

बता दे की जडेजा के लिए यह इस साल का पहला मुकाबला होगा। विश्वकप में चोट के बाद वह बाहर हुए थे। इन्ही वजहों से वह श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब उम्मीद जताई जा रही हैं की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर जलवा बिखेर सकते हैं। इस रणजी के लीग मुकाबले से उनके फिटनेस की भी जाँच की जाएगी। अगर सब कुछ सही रहा तो जडेजा आने वाली सीरीज में आसानी से चुने जा सकते हैं।

Read more : आज बरसेगी हनुमान जी की कृपा, किस राशि के लोग होंगे मालामाल, किसकी चमकेगी किस्मत..जानें

वही कुछ दिन पहले उन्हें नेट पर अभ्यास करते हुए भी देखा गया था। एनसीए की देखरेख में जडेजा ने पिछले कुछ दिनों से नेट पर काफी पसीना बहाया हैं। कोच के मुताबिक़ उनमे किसी तरह की समस्या देखने को नहीं मिली हैं जिसकी वजह से उन्हें ना सिर्फ रणजी खेलने का मौका मिला बल्कि सौराष्ट्र का कप्तान भी बनाया गया। बता दे की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जगह बनने के लिए भारत को कंगारुओं पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown