RR vs RCB Highlights: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया, कोहली के बल्ले से निकला 100वां अर्धशतक, फिल सॉल्ट भी चमके

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया, RCB defeated Rajasthan Royals by nine wickets, Kohli scored his 100th half century

RR vs RCB Highlights: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया, कोहली के बल्ले से निकला 100वां अर्धशतक, फिल सॉल्ट भी चमके
Modified Date: April 13, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: April 13, 2025 6:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विराट कोहली ने टी20 करियर की 100वीं फिफ्टी पूरी की। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने।
  • सॉल्ट और कोहली ने मिलकर पावरप्ले में 65 रन जोड़े।

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए। बेंगलुरु ने 1 ही विकेट के नुकसान पर 18वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। RCB से विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर की 100वीं फिफ्टी लगाई, उन्होंने 62 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 33 गेंद पर 65 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल 40 रन बनाकर नॉटआउट रहे। राजस्थान से यशस्वी जायसवाल ने 75 रन की पारी खेली।

Read More : Mahmood Madani: वक्फ संशोधन अधिनियम पर महमूद मदनी का बड़ा बयान, कहा ‘लड़ाई जारी रहेगी..हमें जो भी कुर्बानी देनी होगी देंगे’ 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉल्ट और कोहली ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई जिससे टीम ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 60 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। कोहली और सॉल्ट आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे जिससे आरसीबी का स्कोर छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन हो गया था। कोहली और सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई जिसे कुमार कार्तिकेय ने सॉल्ट को आउट कर तोड़ा। इसके बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ पारी आगे बढ़ाई और रन गति को धीमे नहीं पड़ने दिया।

 ⁠

Read More : Owaisi on West Bengal Violence: मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं.. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भड़के ओवैसी, कह दी ये बड़ी बात 

कोहली ने इस दौरान अर्धशतक पूरा किया। वह टी20 में 100 पचासा लगाने वाले पहले भारतीय बन गए। कोहली का इस आईपीएल सीजन का यह तीसरा पचासा है। उन्होंने पडिक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी की। पडिक्कल ने इस दौरान आरसीबी के लिए 1000 रन पूरे किए। वह कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। राजस्थान के लिए एकमात्र विकेट कार्तिकेय ने लिया, जबकि अन्य गेंदबाज खाली हाथ रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।