भीड़ प्रबंधन के लिए आरसीबी का चिन्नास्वामी में एआई युक्त कैमरे लगाने का प्रस्ताव

भीड़ प्रबंधन के लिए आरसीबी का चिन्नास्वामी में एआई युक्त कैमरे लगाने का प्रस्ताव

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 04:26 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 04:26 PM IST

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से आईपीएल मुकाबले छीने जाने से रोकने के लिए स्टेडियम में एआई (कृत्रिम बुद्धिमता) तकनीक से युक्त 300 से 350 कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है और साथ ही उसने इस भीड़ प्रबंधन पहल के लिए आने वाला अनुमानित चार करोड़ 50 लाख रुपये का पूरा खर्चा उठाने की पेशकश की है।

आरसीबी ने यह प्रस्ताव कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को एक आधिकारिक पत्र के जरिए से दिया है।

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘‘आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 300 से 350 एआई से लैस कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है। आरसीबी ने इस पहल की अनुमानित 4.50 करोड़ रुपये की पूरी एकमुश्त लागत उठाने की प्रतिबद्धता भी जताई है। ’’

आरसीबी ने इसमें कहा, ‘‘यह उन्नत निगरानी तकनीक केएससीए और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भीड़ की आवाजाही को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, अनुशासित कतार व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रवेश और निकास की रियल-टाइम ट्रैकिंग के जरिए अनधिकृत प्रवेश की निगरानी करने और कुल मिलाकर प्रशंसकों की सुरक्षा को काफी हद तक बढ़ाने में सक्षम बनाएगी। ’’

पिछले साल आरसीबी के आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद हुए समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया गया था।

वहीं राज्य सरकार द्वारा गठित एक कार्य बल स्टेडियम परिसर में चल रहे सुरक्षा उन्नयन कार्य की निगरानी के बाद शनिवार को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाला है।

जांच में चार जून को हुई भगदड़ के लिए भीड़ प्रबंधन उपायों की कमी को जिम्मेदार ठहराया गया था।

एआई संचालित रियल-टाइम कैमरा प्रणाली वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डेटा पर आधारित है जिससे मैच के दिन तैनात सुरक्षा बलों को अनधिकृत प्रवेश और घुसपैठ का पहले ही पता लगाकर निवारक कदम उठाने में मदद मिलेगी।

अगर स्टेडियम को आईपीएल 2026 के मुकाबलों की मेजबानी के लिए सरकारी एजेंसियों से जरूरी अनुमति नहीं मिलती है तो आरसीबी प्रबंधन अपने घरेलू मैच रायपुर और पुणे में कराने पर विचार कर रहा है।

किसी भी स्थल को आईपीएल शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले संबंधित अधिकारियों को सौंपना होता है और आईपीएल का आगामी सत्र 26 मार्च से शुरू होने की संभावना है।

इससे पहले देश सात फरवरी से टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। लेकिन जरूरी अनापत्ति पत्र (एनओसी) नहीं मिलने के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम को इस वैश्विक टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं मिला है। टूर्नामेंट का फाइनल आठ मार्च को होना है।

भाषा नमिता मोना

मोना