पंजाब के खिलाफ कप्तान कोहली के बाद सिराज ने बरपाया कहर, रोमांचक मुकाबले में 24 रन से जीती RCB

पंजाब के खिलाफ कप्तान कोहली के बाद सिराज ने बरपाया कहर, RCB won by 24 runs against Punjab, Read full News in hindi

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 07:19 PM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 07:25 PM IST

RCB won by 24 runs against Punjab

मोहालीः RCB won by 24 runs against Punjab रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 24 रनों से हरा दिया है। इस मैच में विराट कोहली बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे थे। यह बेंगलुरु की इस सीजन की तीसरी जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है।

Read More : Tesla के EV में नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत! सेल्फ ड्राइव टेक्नोलॉजी को लेकर Elon Musk ने किया खुलासा 

आरसीबी की जीत के हीरो कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं। गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी कहर बरपाया और चार विकेट चटकाए। सिराज ने लियाम लिविंग स्टोन, अथर्व तायडे, हरप्रीत बराड़ और नाथन एलिस को चलता किया।

Read More : पंजाब के खिलाफ कप्तान कोहली के बाद सिराज ने बरपाया कहर, रोमांचक मुकाबले में 24 रन से जीती RCB 

पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। प्रभसिमरन ने 30 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे। वहीं विकेटकीपर 41 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं हर्षल पटेल और वेन पार्नेल को एक-एक सफलता मिली। पंजाब किंग्स के दो खिलाड़ी (सैम कुरेन और हरप्रीत भाटिया) रनआउट भी हुए।