विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी: शाहिदी
विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी: शाहिदी
लखनऊ, तीन नवंबर (भाषा) कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि अफगानिस्तान विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खुद को तैयार कर रहा है और अगर वे इसमें सफल रहे तो यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
मोहम्मद नबी (28 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शाहिदी (नाबाद 56) और रहमत शाह (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने नीदरलैंड पर सात विकेट की जीत दर्ज की।
सात मैचों में चौथी जीत से अफगानिस्तान के आठ अंक हो गए और वह तालिका में पाकिस्तान से आगे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
शाहिदी ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘ निःसंदेह, शत प्रतिशत (सेमीफाइनल में प्रवेश करने का सपना देखने पर)। हम सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और अगर ऐसा होता है तो यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी मां की मृत्यु तीन महीने पहले हुई है। मेरा परिवार बहुत दुःख में है। यह (सेमीफाइनल में पहुंचना) देश के साथ मेरे परिवार के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी।’’
टूर्नामेंट में अब तक गत चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराने वाले अफगानिस्तान के सामने अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल चुनौती है।
अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट करने के बाद 31.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
कप्तान ने कहा कि टीम लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा आत्मविश्वास से भरी रहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनो विभाग ( बल्लेबाजी और गेंदबाजी) में अच्छा कर रहे हैं। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन लक्ष्य का पीछा करना और शानदार रहा। हम लगातार तीसरी बार ऐसा करने में सफल रहे। ’’
शाहिदी ने कहा, ‘‘ हम विरोधी टीम के स्कोर को देखकर लक्ष्य का पीछा करने की योजना बनाते हैं।
शाहदी ने इस जीत को अपने देश के शरणार्थियों को समर्पित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी, बहुत सारे शरणार्थी लोग संघर्ष कर रहे हैं। हम उनके वीडियो देख रहे हैं और हम उनके लिए दुखी हैं। हम इस कठिन समय में उनके साथ हैं और हम इस जीत को उन सभी को समर्पित करना चाहते हैं।’’
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी इकाई के पास अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनरों से निपटने के लिए सटीक तकनीक नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरुआत की और बड़े स्कोर के लिए मंच तैयार किया लेकिन चूक गए। उनके पास शानदार प्रतिभा वाले स्पिनर हैं।’’
इस विश्व कप से शीर्ष सात टीमों 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी और नीदरलैंड के पास इस में जगह बनाने का मौका है।
कप्तान ने कहा, ‘‘ हम इस मैच के पहले इस बारे में नहीं सोच रहे थे लेकिन अब इस पर गौर करना होगा।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



