रीयल कश्मीर ने आइजोल एफसी को 2-1 से हराया, गोकुलम केरला भी जीता
रीयल कश्मीर ने आइजोल एफसी को 2-1 से हराया, गोकुलम केरला भी जीता
श्रीनगर, नौ मार्च (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी रविवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में आइजोल एफसी पर 2-1 की जीत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई
रीयल कश्मीर की घरेलू मैदान पर यह लगातार पांचवीं जीत है और पिछले पांच मैच में चौथी जीत है।
इस जीत के साथ ही रीयल कश्मीर के 18 मैच में 32 अंक हो गए हैं जिससे वह चर्चिल ब्रदर्स और इंटर काशी से दो अंक पीछे हैं।
अब जब सिर्फ चार मैच बचे हैं तो खिताब की दौड़ में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
वहीं आइजोल एफसी रेलीगेट (नीचे की श्रेणी में खिसकना) होने की कगार से बाहर होने का मौका चूक गई और 16 अंक लेकर एससी बेंगलुरु से एक स्थान पीछे 11वें स्थान पर है।
सेनेगल के करीम सांब (31वें मिनट) ने रीयल कश्मीर को बढ़त दिलाई। फिर लालरिनजुआला (58वें मिनट) ने सत्र का अपना नौवां गोल करके आइजोल एफसी को बराबरी दिलाई।
रीयल कश्मीर के लिए ब्राजील के पाउलो सेजार (77वें मिनट) ने विजयी गोल किया।
जयपुर में एक अन्य मैच में पूर्व चैंपियन गोकुलम केरला ने राजस्थान यूनाईटेड पर 3-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी।
गोकुलम केरला के लिए स्ट्राइकर थाबिसो ब्राउन ने 45वें और 81वें मिनट में दो गोल दागो जबकि अतुल उन्नीकृष्णन ने 57वें मिनट में तीसरा गोल दागा।
इस जीत से गोकुलम केरला लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। उसके 18 मैच में 28 अंक है जिससे वह शीर्ष पर चल रही चर्चिल ब्रदर्स से छह अंक नीचे है।
राजस्थान यूनाईटेड के 18 मैच में 24 अंक हैं जिससे वह आठवें स्थान पर है।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



