नामधारी को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा रियल कश्मीर |

नामधारी को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा रियल कश्मीर

नामधारी को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा रियल कश्मीर

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 05:58 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 5:58 pm IST

श्रीनगर, 18 फरवरी (भाषा) ब्राजील के स्ट्राइकर पाउलो सीजर के सातवें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल के दम पर रियल कश्मीर ने घरेलू मैदान पर अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां नामधारी एफसी को 1–0 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया।

रियल कश्मीर की पिछले सात मैच में यह पांचवीं जीत है जिससे वह खिताब की दौड़ में शामिल हो गया है।

रियल कश्मीर वर्तमान सत्र में एकमात्र टीम है जिसने अभी तक अपना कोई घरेलू मैच नहीं गंवाया है। उसने अपने घरेलू मैदान पर छह मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे। उसके अब 15 मैच में 26 अंक हो गए हैं और वह नामधारी की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

नामधारी का पिछले कुछ मैच का लचर प्रदर्शन जारी रहा। पिछले पांच मैच में उसने केवल एक मैच जीता है जिससे उसकी खिताब जीतने की उम्मीदों पर करारा झटका लगा है।

चर्चिल ब्रदर्स 28 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)