रीयल कश्मीर ने आईएफए शील्ड में पीयरलेस के खिलाफ जीत से किया आगाज

रीयल कश्मीर ने आईएफए शील्ड में पीयरलेस के खिलाफ जीत से किया आगाज

रीयल कश्मीर ने आईएफए शील्ड में पीयरलेस के खिलाफ जीत से किया आगाज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: December 6, 2020 12:33 pm IST

कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) रीयल कश्मीर ने आगामी सत्र की तैयारियों की शानदार शुरुआत करते हुए 123वें आईएफए शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पीयरलेस को 2-1 से शिकस्त दी।

सुजॉय दत्त ने मैच के 20वें मिनट में मौका बनाया जिसे उत्तम राय ने हेडर से गोल में बदल कर पीयरलेस को बढ़त दिला दी।

पीयरलेस की यह बढ़त हालांकि ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रहीं और मैच के 25वें मिनट में दानिश फारूख ने शानदार मौका बनाया जिस पर चेस्टरपॉल ने बराबरी का गोल दाग दिया। मैन ऑफ द मैच दानिश ने इसके सात मिनट बाद एक और गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

 ⁠

अन्य मैच में इंडियन एरोज को सदर्न समिति को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने किदिरपोर एससी को 4-0 के बड़े अंतर से हराया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में