मैनचेस्टर सिटी से हारा रियाल मैड्रिड, आर्सेनल जीता, पीएसजी ने ड्रॉ खेला

मैनचेस्टर सिटी से हारा रियाल मैड्रिड, आर्सेनल जीता, पीएसजी ने ड्रॉ खेला

मैनचेस्टर सिटी से हारा रियाल मैड्रिड, आर्सेनल जीता, पीएसजी ने ड्रॉ खेला
Modified Date: December 11, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: December 11, 2025 10:13 am IST

मैनचेस्टर, इंग्लैंड, 11 दिसंबर (एपी) रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसके कोच ज़ाबी अलोंसो के भविष्य को लेकर सवाल उठने लग गए हैं।

आर्सेनल ने क्लब ब्रुग के खिलाफ 3-0 की जीत से अपना अजेय अभियान जारी रखा और वह अंक तालिका में तीन अंकों की बढ़त बनाए हुए है। मौजूदा चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रॉ खेला।

रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी के बीच बुधवार को हुआ मुकाबला इस राउंड का सबसे चर्चित मैच था। इस सप्ताह के शुरू में खबरें आई थी कि अलोंसो का पद खतरे में है और अब एक और हार के बाद उनकी स्थिति को लेकर अटकलें और तेज होने की संभावना है। रियाल मैड्रिड ने अब तक आठ मैचों में सिर्फ दो में जीत हासिल की है।

 ⁠

रोड्रिगो ने 28वें मिनट में रियाल मैड्रिड को बढ़त दिलाई थी, लेकिन हाफ टाइम से पहले निको ओरेली और एर्लिंग हालैंड के गोल ने मैनचेस्टर सिटी की जीत सुनिश्चित कर दी।

रिकॉर्ड 15 बार का यूरोपीय चैंपियन रियाल मैड्रिड तालिका में सातवें स्थान पर है। केवल शीर्ष आठ टीमें ही सीधे राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगी।

इस बीच आर्सेनल का शानदार प्रदर्शन बरकरार है। उसकी तरफ से नोनी मैडुके ने दो जबकि गैब्रियल मार्टिनेली ने एक गोल किया। ।

पीएसजी का बिलबाओ के खिलाफ पूरे अंक हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाया। इटली के चैंपियन नेपोली को बेनफिका से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि युवेंटस ने पाफोस को 2-0 से हराया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में