सेंट पीटर्सबर्ग की जगह पेरिस को मिला चैम्पियन्स लीग फाइनल की मेजबानी का अधिकार
सेंट पीटर्सबर्ग की जगह पेरिस को मिला चैम्पियन्स लीग फाइनल की मेजबानी का अधिकार
लंदन, 25 फरवरी (एपी) यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ ) ने चैम्पियन्स लीग के फाइनल की मेजबानी से सेंट पीटर्सबर्ग को हटा कर शुक्रवार को पेरिस को इसकी जिम्मेदारी सौप दी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पुरुष वर्ग का फाइनल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 28 मई को होगा लेकिन अब इसे नये स्थल पर खेला जायेगा। यूईएफए की कार्यकारी समिति के निर्णय के बाद 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेड डी फ्रांस इसकी मेजबानी करेगा।
पढ़ें- पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर बरसाई 30 गोलियां, दोनों की मौत.. घर के बाहर खड़े थे दोनों
यूरोपीय फुटबॉल की शासी निकाय ने एक बयान में कहा, ‘‘ यूईएफए फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का उनके व्यक्तिगत समर्थन और अद्वितीय संकट के समय में यूरोपीय क्लब फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन को फ्रांस में स्थानांतरित करने की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फ्रांस की सरकार के साथ, यूईएफए यूक्रेन में गंभीर मानवीय पीड़ा, विनाश और विस्थापन का सामना कर रहे फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए बचाव के प्रावधान को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ प्रयास कर रहा है।’’
पढ़ें- यूक्रेन ने रूसी सेना को रोकने उड़ा दिया खुद के शहर का पुल, कीव पर कुछ घंटों में हो जाएगा कब्जा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूईएफए प्रतियोगिताओं में रूस और यूक्रेन के क्लबों और राष्ट्रीय टीम को अगली सूचना तक तटस्थ स्थानों पर खेलना होगा। स्टेड डी फ्रांस ने आखिरी बार 16 साल पहले चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी की थी। तब बार्सीलोना ने 2006 के फाइनल में आर्सेनल को हराया था।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



