पत्रकार से भिड़ने वाले सीएसए के अंतरिम अध्यक्ष से मांगा गया इस्तीफा

पत्रकार से भिड़ने वाले सीएसए के अंतरिम अध्यक्ष से मांगा गया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

जोहानिसबर्ग, 28 जनवरी ( भाषा ) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम अध्यक्ष जाक याकूब को एक पत्रकार से उनकी बहस वायरल होने के बाद इस्तीफा देने के लिये कहा गया है ।

याकूब की काफी आलोचना हो रही है जिन्होंने एक पत्रकार का अपमान किया जो उनके खिलाफ लगाये गए आरोपों पर उनका पक्ष जानना चाहता था ।

दक्षिण अफ्रीका के खेलमंत्री नाथी एम ने याकूब के माफी मांग लेने के बावजूद अंतरिम बोर्ड के सदस्य डॉक्टर स्टावरोस निकोलाउ को पद संभालने को कहा है ।

याकबू ने टाइम्स लाइव के पत्रकार टिसेत्सो मालेपा के साथ फोन पर बातचीत में बदसलूकी की थी । उन्होंने कहा था ,‘‘तुम बेईमान, गैर जिम्मेदार मूर्ख हो । तुम बेकार और गंदे पत्रकार हो और मैं तुम्हारे सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं समझता ।’’

भाषा

मोना

मोना