यूरोप में क्लेकोर्ट टेनिस की वापसी, हरकॉग जीती, वाटसन हटी | Return of claycourt tennis to Europe, Harcog wins, Watson hatti

यूरोप में क्लेकोर्ट टेनिस की वापसी, हरकॉग जीती, वाटसन हटी

यूरोप में क्लेकोर्ट टेनिस की वापसी, हरकॉग जीती, वाटसन हटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 9, 2020/4:15 am IST

इस्तांबुल, नौ सितंबर (एपी) स्लोवेनिया की पोलोना हरकॉग ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके इस्तांबुल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन हीथर वॉटसन को अस्वस्थ होने के कारण मैच से हटना पड़ा।

इस टूर्नामेंट के साथ ही फ्रेंच ओपन से पहले यूरोपीय क्ले पर डब्ल्यूटीए की वापसी भी हुई।

हरकॉग ने तुर्की की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली बेरफु सेनगिज को 6-2, 6-3 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त स्लोवेनियाई खिलाड़ी अगले दौर में इटली की जैसमीन पाओलिनी से भिड़ेगी।

इससे पहले वॉटसन अस्वस्थ होने के कारण अपने मैच से हट गयी थी। उन्होंने सारा सोरिबेस टोर्मो के खिलाफ मैच के दौरान ‘मेडिकल टाइमआउट’ लिया था। जब इस ब्रिटिश खिलाड़ी ने हटने का फैसला किया तब सोरिबेस 3-2 से आगे चल रही थी।

इस बीच अलेक्सांद्रा सासनोविच ने सातवीं वरीयता प्राप्त जरीना डियास को 3-6, 7-5, 6-1 से हराकर उलटफेर किया।

इस्तांबुल टूर्नामेंट पहले अप्रैल में आयोजित किया जाना था।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers