आईएसएल सत्र के बाकी मुकाबलों का संशोधित कार्यक्रम जारी

आईएसएल सत्र के बाकी मुकाबलों का संशोधित कार्यक्रम जारी

आईएसएल सत्र के बाकी मुकाबलों का संशोधित कार्यक्रम जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: February 2, 2022 6:29 pm IST

मडगांव, दो फरवरी ( भाषा ) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने बुधवार को मौजूदा टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम जारी किया जिसमें आयोजकों ने कोविड-19 महामारी के कारण पिछले महीने निलंबित हुए सभी मुकाबलों को शामिल किया है।

दूसरे चरण के मुकाबले नौ फरवरी से शुरू होंगे।

लीग के आयोजकों फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नियमित सत्र का अंतिम लीग मुकाबला यहां सात मार्च को पीजेएन स्टेडियम में एटीके मोहन बागान और जमशेदपुर एफसी के बीच खेला जाएगा।

 ⁠

आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने आज इंडियन सुपर लीग 2021-22 सत्र के 25 मुकाबलों का संशोधित कार्यकारी जारी किया जो नौ फरवरी से खेले जाएंगे। संशोधित कार्यक्रम में उन मुकाबलों को भी शामिल किया गया है जो जनवरी में स्थगित हो गए थे।’’

इसके अलावा निलंबित पांच मुकाबलों को शामिल करने के लिए तीन अतिरिक्त दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले शनिवार (19 और 26 फरवरी तथा पांच मार्च) को खेले जाएंगे।

टीम में कोविड मामलों के कारण ये मैच स्थगित किए गए थे। सबसे अधिक मामले केरल ब्लास्टर्स, एटीके मोहन बागान और जमशेदपुर एफसी में आए थे।

लीग सत्र के अंतिम पांच हफ्तों में कई टीम शीर्ष स्थान के लिए चुनौती पेश करेंगी। इसके साथ ही 2023 एएफसी चैंपियन्स लीग में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी दांव पर लगा होगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में