रीजीजू ने खोखो कोचिंग शिविर का उद्घाटन किया
रीजीजू ने खोखो कोचिंग शिविर का उद्घाटन किया
नयी दिल्ली, 19 जनवरी ( भाषा ) खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को खोखो के राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का उद्घाटन किया जिसके जरिये वैज्ञानिक आकलन कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जायेंगे ।
भारतीय खोखो महासंघ और अल्टीमेट खोखो ने देश में पहली बार हाई परफार्मेंस आकलन और वैज्ञानिक विश्लेषण कार्यक्रम ‘राइज इन स्पोटर्स एक्सीलैंस’ शुरू किया ।
रीजीजू ने कहा ,‘‘ मेरा हमेशा से मानना है कि खेल विज्ञान ही भविष्य है । भारत को खेलों में महाशक्ति बनाने के लिये हर खेल का विकास करना होगा , खासकर खोखो जैसे देशी खेल का ।’’
फरीदाबाद के मानव रचना खेल विज्ञान केंद्र और गुरूग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय पर लगने वाले तीस दिवसीय शिविर में देश भर के 138 खिलाड़ी भाग लेंगे ।
भााषा
मोना
मोना

Facebook



