टीम इंडिया में हुई ‘ऋतुराज’ की एंट्री तो वहीं सरफराज की ‘नो-एंट्री’, उठ रहे कई सवाल, प्रदर्शन अच्छा होने के बावजूद नहीं मिली जगह

Rituraj's entry in Team India, while Sarfaraz's 'no-entry' raised many questions, despite good performance, did not get a place

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 05:14 PM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 05:14 PM IST

Rituraj and Sarfaraz Team India selection for West Indies

Rituraj and Sarfaraz Team India selection for West Indies :  नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार (23 जून) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भी रोहित टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। हालांकि टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है। अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ वनडे औऱ टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

read more : 2019 की तर्ज पर विपक्ष फिर लड़ेगा 2024 लोकसभा का चुनाव? महाबैठक में होगा निर्णायक फैसला 

Rituraj and Sarfaraz Team India selection for West Indies : पुजारा को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। फरवरी 2019 से लेकर अब तक पुजारा ने टेस्ट की 35 पारियों में 29.98 की साधारण औसत से 1769 रन बनाए थे। इसमें एक शतक शामिल है। इसके अलावा यह भी देखने वाली बात है कि युवा ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की टेस्ट टीम में एंट्री हुई है। केएस भरत और ईशान किशन टेस्ट में भारत के विकेटकीपर होंगे।

read more : BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह 

सरफराज को फिर नहीं मिली जगह

Rituraj and Sarfaraz Team India selection for West Indies : इसी बीच सरफराज खान को जगह नहीं मिलना एक क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। इस बार फिर सरफराज खान को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। टीम इंडिया में अपने डेब्यू को लेकर सरफराज खान के चर्चाएं मीडिया जगत में काफी जोर से चल रही थी लेकिन जब टीम की घोषणा हुई तो देखा कि सरफराज का दूर दूर तक नाम ही नहीं है। सरफराज को 5 साल पहले विराट कोहली ने IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से बाहर निकाल दिया था। इसके पीछे की बड़ी वजह उनका मोटापा था, लेकिन आज के समय में सरफराज टीम इंडिया में जगह बनाने के काफी करीब हैं।

 

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं। जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 88 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1124 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल 2023 में सरफराज खान अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।

 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए  भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की

“रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी,

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें