रीयाल मैड्रिड ने ऐबार को हराया

रीयाल मैड्रिड ने ऐबार को हराया

रीयाल मैड्रिड ने ऐबार को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: April 4, 2021 7:03 am IST

बार्सीलोना, चार अप्रैल (एपी) मार्को एसेंसियो और करीम बेनजेमा के गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में ऐबार के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की।

एसेंसियो ने 41वें मिनट में रीयाल मैड्रिड को बढ़त दिलाई जबकि बेनजेमा ने 73वें मिनट में हेडर से एक और गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

मैड्रिड की टीम अब शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से सिर्फ तीन अंक पीछे है जिसे रविवार को चौथे स्थान पर चल रहे सेविला की कड़ी चुनौती का सामना करना है। एटलेटिको के 66 जबकि रीयाल मैड्रिड के 63 अंक हैं।

 ⁠

बार्सीलोना की टीम 62 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में