रोजर फेडरर ने चौथे दौर से पहले फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया
रोजर फेडरर ने चौथे दौर से पहले फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया
पेरिस, छह जून (एपी) रोजर फेडरर ने तीसरे दौर में मिली मुश्किल जीत के लगभग 12 घंटे बाद रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने का फैसला किया।
टूर्नामेंट ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के हटने की घोषणा की।
फेडरर ने एक बयान में कहा कि उनके लिये अपने शरीर को देखना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस में वापसी कर रहे हैं।
इस 39 वर्षीय खिलाड़ी को सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



