दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में रोजर फेडरर, इतिहास रचने का मौका

दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में रोजर फेडरर, इतिहास रचने का मौका

दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में रोजर फेडरर, इतिहास रचने का मौका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: March 2, 2019 11:58 am IST

दुबई। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए है। फेडरर ने दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 6-2,6-2 से हरा दिया। अब फाइनल में उनका सामना ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास से होगा। स्टेफानोस सितसिपास ने फ्रांस के गेल मोनफिल्स को हराकर फाइनल में पहले से ही जगह बना चुके है।

रोजर फेडरर अगर फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही वो जिम्मी कोनोर की बराबरी कर लेंगे।कोनोर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास 100 टूर लेवल ट्रॉफी खिताब हैं। वहीं कोनोर के पास अब तक कुल 109 टूर लेवल खिताब हैं।

वहीं सितसिपास का मानना है कि रोजर फेडरर पूरी तरह से तैयार होंगे। हम दोनों के लिए यह आसान नहीं है।इसके साथ फेडरर पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किए हैं।वह जाहिर दौर पर मुझे हराना चाहेंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में