रोहन पाई ने 120 ब्रेक लगाकर सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक का पहला दौर जीता

रोहन पाई ने 120 ब्रेक लगाकर सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक का पहला दौर जीता

रोहन पाई ने 120 ब्रेक लगाकर सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक का पहला दौर जीता
Modified Date: April 25, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: April 25, 2025 9:31 pm IST

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) रोहन पाई ने शुक्रवार को यहां सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के पहले दौर के क्वालीफाइंग मैच में सचिन लोकारे को 480-150 से हराने के लिए 120 का शतकीय ब्रेक बनाया।

इसके अलावा पाई ने 50, 54 और 53 के तीन बड़े ब्रेक भी लगाए, जिससे उनकी आसान जीत सुनिश्चित हुई।

तात्या सचदेव ने मेहुल सुतारिया को 485-143 से हराया। एक अन्य मैच में अक्षय गोगरी ने कार्ल सेराओ को 299-230 से हराकर जीत दर्ज की।

 ⁠

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में