रोहित, जायसवाल और अय्यर नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच

रोहित, जायसवाल और अय्यर नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 10:21 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 10:21 pm IST
रोहित, जायसवाल और अय्यर नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) गत चैम्पियन मुंबई को मेघालय के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी ।

इन तीनों ने एलीट ग्रुप ए के छठे दौर में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था जिसमें मुंबई को पांच विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा ।

उस मैच में ये तीनों नहीं चल सके जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 और 119 रन की पारियां खेली । मुंबई को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये अब मेघालय को बड़े अंतर से हराने के अलावा बाकी मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी ।

रोहित, जायसवाल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ छह, नौ और 12 फरवरी को होने वाले वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं ।

मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने तीनों के अगला मैच नहीं खेलने की पुष्टि की । उन्होंने अय्यर के बारे में कहा ,‘‘ वह भारतीय टीम से जुड़ेगा ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)