रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हो गए फैंस हैरान…

रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हो गए फैंस हैरान : Rohit sharma gave sensational statement , fans get excited

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 09:27 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 10:15 PM IST

अहमदाबाद । rohit sharma ke bayan se macha bawal अभी तक केवल छह टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने सोमवार को यहां कहा कि वह लंबे प्रारूप में नेतृत्व करने के गुर सीख रहे हैं और वह चीजों को सरल बनाये रखना चाहते हैं तथा लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ हटकर नहीं करना चाहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब रोहित से उनकी कप्तानी का विश्लेषण करने लिए कहा गया तो उनके जवाब से सभी हंस पड़े। रोहित ने कहा, ‘‘चार टेस्ट मैच। पूरा करना है (विश्लेषण) क्या? नागपुर से यहां तक। मैं तो तीन टेस्ट मैच से करता आ रहा हूं।’’

यह भी पढ़े :  चैत्र नवरात्रि में देवी महागौरी की इन राशियों पर बरसेगी कृपा, जातकों की पैसों से भर जाएगी झोली

rohit sharma ke bayan se macha bawal  हालांकि जब उनसे अपनी कप्तानी का मूल्यांकन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने विशेषकर टेस्ट कप्तानी को लेकर चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा। उन्होंने अब तक श्रीलंका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। रोहित ने कहा, ‘‘मैं अभी हर उस मैच से कप्तान के रूप में सीख रहा हूं जिसकी मैंने कप्तानी की है। अन्य प्रारूपों की तुलना में मैंने टी20 क्रिकेट में अधिक कप्तानी की है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के मामले में मुझे केवल छह मैच का अनुभव है। मैं अभी सीख रहा हूं। मेरे साथियों ने काफी क्रिकेट खेली है और वे मदद के लिए मेरे साथ हैं।’’

यह भी पढ़े :  परिवार के एक ही सदस्य को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, अगर हुआ ऐसा तो कट जाएगा नाम, सरकार ने जारी किए नियम

rohit sharma ke bayan se macha bawal  तो फिर नेतृत्व करने का प्रभावशाली तरीका क्या है? उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं टीम का नेतृत्व करता हूं तो चीजों को सरल बनाए रखने की कोशिश करता हूं। मेरा ध्यान हमेशा इस पर रहता है कि मैं कुछ प्रयोग करने या कुछ अलग हटकर करने की कोशिश न करूं। बस इसे सरल बनाए रखें क्योंकि यह खेल का लंबा प्रारूप है और इसमें आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है।’’ रोहित ने कहा,‘‘आपको सही निर्णय लेने में सक्षम होने की जरूरत पड़ती है और इसके लिए आपको मैदान पर शांतचित रहना होता है। जब मैं टीम की कप्तानी कर रहा होता हूं तो मैं हमेशा इन चीजों के बारे में सोचता हूं। फिर जैसा मैंने कहा कि मैं अब भी कप्तानी सीख रहा हूं। मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं।’’

यह भी पढ़े :  करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें एक कथा के लिए कितनी फीस चार्ज करते है…