Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने भरे मंच से लिया गौतम गंभीर से अपमान का बदला! खुलकर सामने आई टीम की लड़ाई

Rohit Sharma vs Gautam Gambhir : भारत ने जब इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उस समय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि गौतम गंभीर थे। इसके बावजूद रोहित शर्मा उस जीत का क्रेडिट कोच गौतम गंभीर को नहीं देकर बल्कि राहुल द्रविड़ को दे दिया

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने भरे मंच से लिया गौतम गंभीर से अपमान का बदला! खुलकर सामने आई टीम की लड़ाई

rohit vs gambhir, image source: twitter

Modified Date: October 8, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: October 8, 2025 5:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह
  • ‘राहुल भाई को चैंपियंस ट्रॉफी जीत का क्रेडिट’
  • कप्तानी छीने जाने पर रोहित शर्मा का बयान?

Rohit Sharma: इंडियन टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सीएट अवॉर्ड के दौरान भरे मंच से राहुल द्रविड़ की तारीफ कर दी। इसे सुनते ही क्रिकेट गलियारों में सन्नाटा छा गया। जाहिर है कि वर्तमान टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को ये बात जरूर चुभी होगी। इसके पीछे की कहानी हम आपको इस खबर में बताएंगे।

भारत ने जब इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उस समय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि गौतम गंभीर थे। इसके बावजूद रोहित शर्मा उस जीत का क्रेडिट कोच गौतम गंभीर को नहीं देकर बल्कि राहुल द्रविड़ को दे दिया। अब कुछ लोग इसे वनडे की कप्तानी छीने जाने से जोड़कर देख रहे हैं।

मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह

दरअसल, मंगलवार की रात मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ, जिसमें रोहित शर्मा ने माना कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में बनाए गए प्लान को फॉलो करने की वजह से भारतीय टीम को चैंपियंस ट्राफी में जीत मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित शर्मा को इस दौरान स्मृति चिन्ह दिया गया।

 ⁠

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार से उबरकर 2024 टी-20 विश्व कप जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। रोहित ने सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह के दौरान कहा कि ”मुझे वह टीम पसंद है और उसके साथ खेलना भी। हम सभी इस सफर में कई साल से थे। यह एक या दो साल का काम नहीं था, बहुत सालों से काम चल रहा था। हम कई बार ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब पहुंचे लेकिन जीत नहीं सके, तभी सभी ने तय किया कि हमें कुछ अलग करना होगा और इसे देखने के दो तरीके हैं।

‘राहुल भाई को चैंपियंस ट्रॉफी जीत का क्रेडिट’

रोहित ने आगे कहा, ‘उस चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने यह सोचा कि कैसे मैच जीते जाए और कैसे खुद को चुनौती दी जाए और आत्मसंतुष्ट न हों तथा किसी भी चीज को हल्के में न लें। जब हम टी-20 विश्व कप की तैयारी कर रहे थे तो मुझे और राहुल भाई को इस प्रक्रिया से काफी मदद मिली। हमने उसे चैंपियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखा।

कप्तानी छीने जाने पर रोहित शर्मा का बयान?

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल के पास होगी। इसे लेकर रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे जब भी मौका मिला मैंने तीनों प्रारूपों में अच्छा खेलने की कोशिश की। मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है, वहां क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, वहां खेलने का काफी अनुभव है तो पता है कि कैसे खेलना है।

इन्हे भी पढ़ें:

सात्विक ग्रीन एनर्जी को सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 708 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

Sitapur News: आधी रात नागिन बन जाती है पत्नी, डर के कारण नहीं सो पाता पति, अब प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Rewa News: लव, सेक्स और धोखा! प्यार में फंसाकर युवती को दोस्त के कमरे में बुलाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर बंद की बातचीत 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com