Rohit Sharma Hundreds Records
नई दिल्ली: Rohit Sharma Ke Liye Sir dard Bane Team India ke ye 3 Khiladi टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शानदार शुरुआत करते हुए पहला टेस्ट जीत लिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। भारतीय ने पहला टेस्ट मैच 132 रनों से अपने नाम कर लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शानदार शतक जमाया और तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने का कीर्तिमान स्थापित किया।
Rohit Sharma Ke Liye Sir dard Bane Team India ke ye 3 Khiladi भारत ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को महज 177 रन पर ढेर कर दिया। रवींद्र जडेजा ने 5 जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान ने 120 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन फिफ्टी जमाई। 400 रन बनाकर टीम इंडिया पहली पारी में ऑलआउट हुई और 223 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की टीम पर आर अश्विन दूसरी पारी में कहर बन कर टूटे और 5 विकेट झटक लिए। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।
Read More: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ के साथ फोटो शेयर कर किया बड़ा खुलासा, कह दी ये बड़ी बात
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इरफान पठान और दीपदास गुप्ता से इस बात का खुलासा किया कि वो कप्तानी में पिस जाते हैं। भारतीय पिचों पर जहां स्पिनर को मदद मिलती है वहां पर 3 स्पिन गेंदबाज को लेकर खेलना और उनको संभालना मुश्किल काम है। रोहित शर्मा ने मैच का दौरान हुई खींचातानी का खुलासा कर दिया।
रोहित शर्मा ने कहा कि तीन स्पिनर को संभालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। एक छोर से ज्यादा मदद मिल रही थी। तीनों के तीनों ही स्पिनर एक ही छोर पर पहुंच गए। मैदान पर स्पिनर को संभालने की तुलना में ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संभालना ज्यादा आराम है। जडेजा ने मुझे आकर कहा मेरे 249 विकेट हो चुके हैं, मुझे 250 विकटें चाहिए तो गेंदबाजी दीजिए। आर अश्विन ने कहा देखो मेरे पारी में 4 विकेट हो गए हैं 5 विकेट पूरे करने हैं गेंदबाजी चाहिए। इस तरह की चीज को लेकर भारत में मैं काफी बार पिच चुका हूं।
Rohit Sharma on Jadeja and Ashwin😂😂😂😂😂
This guy is Hilarious #INDvAUS pic.twitter.com/giGFXwO4hd— Yash (@yasshh19) February 11, 2023